नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) इसरो ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवीसी46 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
पीएसएलवीसी46 ने रिसेट 2बी (RISAT-2B) को पृथ्वी से 555 किलोमीटर के एल्टीट्यूड पर स्थापित किया। वहीं पीएसएलवी के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो के चेयरमैन डॉक्टर के सिवान ने बताया कि चंद्रयान चंद्रयान 2 भारत के लिए ऐतिहासिक मिशन साबित होगा, इसे 9 जुलाई और 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। चंद्रयान 2 हमारे लिए सबसे चुनौतीभरा मिशन है। यह ऐसी जगह पर लैंड करेगा, जहां इससे पहले कभी कोई भी नहीं पहुंचा है।
गौरतलब है कि रिसेट सैटेलाइट सीरीज का का यह चौथा उपग्रह है, इसकी इस्तेमाल टोही गतिविधियों, रणनीतिक निगरानी औरआदा प्रबंधन के लिए किया जाएगा। इस सैटेलाइट के साथ सिंथेटिक अफर्चर रडारइमेजर भी भेजा गया है जिससे कि इसकी सेवा लगातार मिलती रहे।
No comments found. Be a first comment here!