इसरो ने लॉन्‍च किया पीएसएलवी-सी43

By Shobhna Jain | Posted on 29th Nov 2018 | देश
altimg

श्रीहरिकोटा, 29 नवंबर, (वीएनआई) इसरो ने सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से आज पीएसएलवी-सी43 को लॉन्‍च किया। इसे हाइपरस्‍पेक्‍ट्रल इमेजिंग सैटलाइट नाम भी दिया गया है। इसरो का इस वर्ष यह छठां मिशन है। 

भारत ने अलग-अलग देशों के 30 सैटेलाइट्स को लॉन्‍च किया है जिसमें 23 सैटेलाइट्स अमेरिका के भी हैं। यह भारत का अपना अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट है जिसके जरिए धरती पर नजर रखी जाएगी। पीएसएलवी लॉन्‍चर जो इन सैटेलाइट्स के लॉन्‍च के लिए प्रयोग किया जाएगा उसकी कुल लंबाई करीब 39.5 मीटर है और इसमें फोर स्‍टेज रॉकेट हैं। इनमें सॉलिड और लिक्विड दोनों ही तरह के स्‍टेज वाले रॉकेट हैं। पीएसएलवी-43 ऑपरेशन में सबसे हल्‍का लॉन्‍च व्‍हीकल है। 

अगर यह लॉन्‍च सफल रहा तो फिर पीएसएलवी के इस मॉडल की यह 13वां सफलता होगी। पीएसएलवी-सी43 मिशन में हाइपरस्‍पेक्‍ट्रल इमेजिंग सैटलाइट हैं, एक माइक्रो सैटेलाइट और 29 नैनो-सैटेलाइट्स हैं। इनका कुल वजन 641.5 किलोग्राम है। जबकि 30 विदेशी सैटेलाइट्स को धरती की कक्षा से करीब 504 किलोमीटर की दूरी से लॉन्‍च किया जाएगा।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
ख़ामोशी

Posted on 19th Mar 2017

जल
Posted on 23rd Mar 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india