नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69239 नए मामले सामने आए हैं और 912 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई है। देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल 3044941 मामले हो गए हैं। वहीं कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 56706 हो चुकी है। जबकि आईसीएमआर के अनुसार 22 अगस्त तक कुल 3529220 सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि 22 अगस्त को 801147 लोगों का टेस्ट किया गया है।