पीएम मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना; खुद को बताया मजदूर नंबर वन

By Shobhna Jain | Posted on 1st May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
बलिया 1 मई (वीएनआई) पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बलिया 'प्रधानमंत्री उज्जवला योजना' की शुरुआत की जिससे 3 साल में 5 करोड गरीब परिवार को फायदा होगा. इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ़्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किया जाएगा जिससे गरीबों को धुएं से मुक्ति मिल सके. पहले साल 1.5 करोड़ गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। उज्जवला योजना की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने बलिया वासियों को कहा- आपके प्यार के लिए शत् शत् नमन उन्होने कहा कि मैं पहले भी यहां आया हूं. यह क्रांतिकारियों की भूमि है. यहां मंगल पांडे से लेकर जीतु पांडे तक हर पीढी के लोग याद किए जाते हैं. यह वहीं धरती जहां से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का भी नाम जुड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां मजदूर दिवस के दिन एकत्रित हुए हैं. मैं श्रमिकों के मेहनत केा सराहता हूं जो देश के विकास के लिए जरुरी है. मैं देश का मजदूर नंबर वन हूं. उन्होंने कहा- मजदूरों की भलाई के लिए सरकार काम कर रही है। हमने श्रम क़ानून में बदलाव किया। हमने श्रमिकों को न्यूनतम 1,000 पेंशन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नीतियों में कमी से ग़रीबी बढ़ रही थी।पीएम ने कहा, सक्षम लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने के अनुरोध के बाद पिछले साल मार्च से अब तब से एक करोड़ से अधिक एलपीजी ग्राहकों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी है। पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी, उन्हें नमन।उन्होंने कहा कि सरकार ने एलपीजी गैस उपलब्ध कराने के लिए शुरुआती लागत के रूप में 2016-17 के बजट में 2,000 करोड़ रुपए की राशि रखी है। गौरतलब है कि इस योजना के लिये कुल आठ हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और प्रत्येक बीपीएल परिवार को एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योग्य बीपीएल परिवारों की पहचान राज्य और संघ शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श द्वारा की जाएगी। इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलने वाले गैस कनेक्शन पर सरकार कोई सिक्योरिटी चार्ज नहीं लेगी इस योजना का फायदा उन लोगो को मिलेगा जिन्होने 30 अप्रैल तक आवेदन कर दिया है. अलग अलग गैस एजेंसी इस योजना के तहत गैस कनेक्शन के साथ रेगुलेटर, रबर टयूब, चूल्हा आदि सामान मुफ्त दे रही हैं. इंडेन में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ये मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा वहीं एचपीसीएल इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एक सिलेंडर, एक रेगुलेटर की सिक्योरिटी राशि, कार्ड और सुरक्षा होज मुफ्त दी जाएगी. इसके साथ 775 और 555 रुपये का चूल्हा और गैस सिलेंडर के रीफिल की कीमत को भी लोन पर लेने की छूट मिलेगी. लेकिन ये पैसा अगले रीफिल पर ब्याज सहित चुकाना होगा.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 1st Nov 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india