नई दिल्ली, 28 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए रेल की बोगियों में आईसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनमें मरीजों को रखा जा सकेगा। इस पर काम शुरू हो गया है।
रेलवे के अनुसार मरीज की केबिन बनाने के लिए बीच का बर्थ निकाल दिया गया है। साथ ही सामने के तीनों बर्थ भी हटा दिए गए हैं। पर्दों का भी इंतजाम किया गया है। इससे ये एक अस्पताल के कमरे जैसा हो गया है। वहीं रेलवे 20 हजार कोच को आईसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के लिए काम कर रहा है। साथ ही नर्स और डॉक्टरों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। ये शुरू होंगे तो दवाई और दूसरे सामान कैसे पहुंचेगे, इसकी भी रूपरेखा बन रही है। गौरतलब है विशेषज्ञ ये कह रहे हैं कि आने वाले वक्त में स्थिति बिगड़ सकती है और एक साथ बहुत ज्यादा मरीज आ सकते हैं। ऐसे हालात में अस्पतालों में जगह कम पड़ सकती है।
No comments found. Be a first comment here!