पेइचिंग, 22 अप्रैल, (वीएनआई) भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने चीन के विदेश मंत्री वॉनग यी से आज मुलाकात की। वॉन्ग स्टेट काउंसलर भी हैं।
विदेश सचिव गोखले ने बताया कि दोनों पक्ष निर्णयों को 'एक दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशील' तरीके से लागू कर रहे हैं। गोखले ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी शहर वुहान में एक साल पहले मुलाकात की थी, जहां दोनों नेताओं के बीच कई मामलों पर आपसी समझ बनी थी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष वुहान में हुई बैठक में किए गए समझौतों को लागू करने के प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है वॉन्ग और गोखले के बीच बैठक ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच कई मामलों को लेकर मतभेद की स्थिति है। इसमें पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रयासों को चीन द्वारा बार-बार बाधित करना शामिल है। वॉन्ग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में स्टेट काउंसलर ऊंचे स्तर का पद है।
No comments found. Be a first comment here!