चेन्नई, 21 नवंबर, (वीएनआई) केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और वयानंद से सांसद एमआई शानवास का आज सुबह तमिलनाडु के चेन्नई अस्पताल में निधन हो गया है। वह काफी दिनों से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।
एमआई शानवास का जन्म वर्ष 1952 में कोट्टयम में हुआ था। वह केरल कांग्रेस कमेटी के वर्ष 1983 से सदस्य थे। 2009 में भी वह कांग्रेस की ओर से वयानंद सीट से लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे। वयानंद की राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी। उन्होंने युवावस्था में युवा कांग्रेस और सेवा दल में काम किया।
No comments found. Be a first comment here!