पाक ने उड़ाई ऊफा संयुक्त बयान की धज्जियॉ- सीमा पर की भारी गोलीबारी, भारत विरोधी गतिविधि्यो पर राजनाथ ने बुलाई अहम बैठक

By Shobhna Jain | Posted on 16th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली/इस्लामाबाद,16 जुलाई(शोभना जैन,वीएनआई) ऊफा मे भारत के साथ सहमति से रिश्ते आगे बढने की वादे के चंद दिनो के भीतर पाकिस्तान ने इस आशय के संयुक्त बयान की धज्जियॉ उड़ा दी है .पाकिस्तान आतंक और वादाखिलाफी का पुराना खेल जारी रखे हुए]है और सीमा पर भारी गोलीबारी और भारत विरोधी गतिविधिया कर रहा है. पिछले चौबीस घंटे मे सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है जिसमे एक भारतीय महिला मारी गई है तथा चार भारतीय घायल हुए है.इस तमाम हालात पर विचार करने के लिये गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ एक अहम बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोवाल, विदेश सचिव एस् जयशंकर और रक्षा सचिव भी इस उच्चस्तरीय बैठक मे हिस्सा लिया. पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन ने आज पाक विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी से सीमा पार संघर्ष के इस \'घोर उल्लघंन\' पर भारत का विरोध दर्ज कराया गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से एक दिन पहले आज भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत एवं पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी हो रही है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार \" पाकिस्तान रेंजर्स के सुबह से ही भारी गोलीबारी कर रहे है, जि्सका भारतीय सीमा सुरक्षा बल जबाव दे रहे है।\" इसी बीच एक नाटकीय घटनाक्रम मे पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने आज श्री राघवन को तलब कर एक कथित भारतीय खुफिया ड्रोन द्वारा नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की वायु क्षेत्रीय सीमा का उल्लंघन किए जाने और संघर्ष विराम के उल्लंघन के मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी ने कल नियंत्रण रेखा के पास बंछीरियां सेक्टर में हुए वायुसीमा के उल्लंघन के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन को विदेश कार्यालय में तलब किया था, जब कि भारत मे सूत्रो ने कहा कि यह ड्रोन भारत का है ही नही, यह पाकिस्तान की तरफ से सुनियोजित्त तरीके से गढी गई मन गढंत कल्पना है.पाकिस्तान ने कल नियंत्रण रेखा से सटे अपने कब्जे वाले क्षेत्र में अपनी सेना द्वारा कथित \'भारतीय जासूसी ड्रोन\' को मार गिराने का दावा किया था। हलांकि भारत ने इससे साफ तौर पर इंकार किया कि उसका कोई ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हुआ या इसे मार गिराया गया।भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना दोनों ने ही अपने किसी भी ड्रोन को मार गिराए जाने या दुर्घटनाग्रस्त होने की बात से इंकार किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूस में पिछले दिनों सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई मुलाकात और मुंबई हमले के आरोपियों के खिलाफ सुनवाई में तेजी लाने तथा आतंकवाद के खिलाफ सहयोग करने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति के बाद पाकिस्तान के इस दोहरे चेहरे पर ्प्रेक्षको का मानना है कि पाकिस्तान रह रह कर इस तरह की वादा खिलाफी करता रहा है जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गयी फायिरग से चार आम नागरिक जख्मी हो गये हैं, जबकि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की आतंकवादियों की घुसपैठ नाकाम कर दी है। बीएसएफ के आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने बीती रात से ही आर एस पुरा सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार के गोलों से बीएसएफ की अग्रिम चौकियों और सरहद से लगे गांवों के रिहायशी इलाकों का निशाना बनाया। पाकिस्तान की फायिरग में चार नागिरक घायल हो गये। सभी घायल मजदूर हैं जो सीमा से लगे खेतों में काम कर रहे थे। भारत एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों द्वारा एक संयुक्त बयान में दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के प्रयास का वचन दिए जाने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार गोलीबारी की जा रही है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india