नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भारत में जारी दूसरी लहर में आंकड़े कम नहीं हो रहे है, हालाँकि नए मामलो में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ रहे है और बीते 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 3,62,727 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 4,120 लोगों की मौत हुई है। वहीं 24 घंटे में 3,52,181 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। जबकि कोरोना से अब तक 2,58,317 लोगों की मौत हुई और कुल सक्रीय मामलो की संख्या भा37,10,525 हो गई है। वहीं 1,97,34,823 लोग ठीक हो गए हैं। देश में वैक्सीनेट अभियान के तहत 17,72,14,256 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।