नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) यूपीए सोनिया गांधी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की प्रार्थना सभा में भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी बहन के रूप में मेरा मार्गदर्शन किया।
सोनिया गाँधी ने प्रार्थना सभा में कहा कि वह मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ खड़ी थीं। बाद में मैं जब परेशानियों से बाहर आने में सक्षम हो गई तो उन्होंने मुझसे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया और जब मैंने उसे स्वीकारा तो वह मुझे हमेशा एक बड़ी बहन के रूप में मार्गदर्शन करती रहती थीं।
गौरतलब है पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का 20 जुलाई को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शीला दीक्षित काफी समय से बीमार चल रही थीं और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। का पद संभाल रहीं थी। शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था। वह लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थी और 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया था।
No comments found. Be a first comment here!