नई दिल्ली, 3 फरवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने आज संसद परिसर में विरोध जताया। तृणमूल ने मोदी सरकार पर चिट फंड घोटाले की जांच में बदले की राजनीति का आरोप लगाया।
संसद सत्र शुरू होने से लगभग आधे घंटे पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तृणमूल नेताओं को इसलिए प्रताड़ित कर रही है, क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी ने मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आवाज उठाई। इससे पहले तृणमूल सांसदों ने बीते गुरुवार को भी सरकार के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाते हुए राज्यसभा से बहिर्गमन किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रही है। गौरतलब है तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को हाल ही में रोज वैली कंपनी के चिट फंड घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है।