नई दिल्ली, 5 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भारत में धीरे धीरे आ रही कमी के बीच एक बार फिर से मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के कारण 3380 लोगों की जान गई है। हालांकि दैनिक मामले कम होकर पिछले एक दिन में 1,20,529 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,97,894 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।