नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से देश में कोरोना का तांडव जारी है, हालांकि केस में कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए और 341 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 हो गई है। इनमें से 1,45,477 लोगों को अबतक मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,05,344 हो गई है।