हैदराबाद, 31 जुलाई (वीएनआई)। प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में गाचीबावली इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में अपनी जबरदस्त रक्षात्मक और आक्रामक खेल की बदौलत पटना पाइरेट्स टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले पटना ने सीजन-3 में पटना ने यू-मुम्बा को हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था। पटना ने खिताबी मुकाबले में 37-29 के अंतर से हराया। पहले हाफ में जयपुर की रक्षात्मक रणनीति पर भारी पड़ी पटना ने 19-16 से बढ़त बनाई थी। पटना के लिए रेड में प्रदीप नरवाल ने सबसे अधिक 16 अंक हासिल किए। वहीं, हादी ओस्तोराक ने पांच अंक जुटाए। जयपुर के लिए कप्तान जसवीर सिंह ने पटना से अकेले लोहा लेते हुए 13 और राजेश नरवाल ने सात अंक हासिल किए।