नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई) चीन और पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर पर आए साझा बयान को भारत के विदेश मंत्रालय ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कश्मीर को भारत का आतंरिक मसला करार दिया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि भारत जम्मू कश्मीर पर चीन और पाकिस्तान की तरफ से जारी ज्वॉइन्ट स्टेटमेंट में कश्मीर के जिक्र को खारिज करते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने लगातार चीन और पाकिस्तान को लेकर सीपीईसी प्रोजेक्ट्स को लेकर चिंता जताई है। भारत ने साफ कर दिया है कि सन् 1947 से पाकिस्तान ने इस पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है।
गौरतलब है चीन के विदेश मंत्री वांग वाई पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में थे और जहाँ पर उन्होंने पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की थी। वाई ने अपने इस दौरे पर साफ कर दिया था कि कश्मीर मसले पर उनका देश इस्लामाबाद के साथ है।
No comments found. Be a first comment here!