लॉस एंजेलिस, 18 जून (वीएनआई)। प्रसिद्ध अमेरिकी गायक व रैपर एकॉन का कहना है कि अच्छा इंसान होना धर्म, रंग और जाति पर निर्भर नहीं करता बल्कि इस पर निर्भर करता है कि आप दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।
एकॉन ने आज ट्वीट कर कहा, एक अच्छा व्यक्ति होना आपके धर्म, हैसियत, जाति, रंग, राजनीतिक विचार या संस्कृति पर निर्भर नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। 45 वर्षीय रैपर को 2004 में अपनी अल्बम 'ट्रबल' के पहले गीत 'लॉक अप' से प्रसिद्धी मिलना शुरू हुई थी। इनके प्रसिद्ध गीतों में 'लोनली', 'सॉरी, ब्लेम इट ऑन मी' शामिल हैं। यहीं नहीं वह बॉलीवुड फिल्म 'रॉ वन' के 'छम्मक छल्लो' और 'क्रिमिनल' गीतों के लिए भी अपनी आवाज दे चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!