नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री सुनील भराला प्रदूषण को लेकर कहा पराली जलाना प्राकृतिक प्रक्रिया, इससे प्रदूषण नहीं होता।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल ने दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के लिए पड़ोसी राज्य को जिम्मेदार ठहराया है। जिस पर सुनील भराला ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पराली जलाना एक परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है इससे प्रदूषण नहीं होता। इतना ही नहीं मंत्री ने सरकार को बारिश कराने के लिए यज्ञ करने तक की सलाह दे डाली।
उन्होंने आगे कहा पराली-पराली करना मतलब किसानों पर सीधा हमला है। किसान परिवार से जन्में लोगों को यह पता होना चाहिए गन्ना छीलते हैं तो उसका छिलका निकलता है ऐसे ही उड़द की दाल, अरहर की दाल और कई फसलों की पराली निकलती है जिसे किसान कई सालों से जलाता आ रहा है, इससे प्रदूषण नहीं होता यह एक प्रकृति का हिस्सा है।
No comments found. Be a first comment here!