जेनेवा, 10 सितम्बर, (वीएनआई) स्विट्जरलैंड के जेनेवा में आज होनी वाली यूनाइटेड नेशंस के मानवधिकार परिषद के 42वें सत्र में भारत और पाकिस्तान कश्मीर मसले पर आमने-सामने होंगे।
गौरतलब है जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त को भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 को हटा दिया था। इसके बाद से लगातार भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जेनेवा के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट किया कि पाकिस्तान कश्मीर भारत की निर्ममता का मसला जरूर उठाएगा। कुरैशी आज दोपहर में अपना बयान देंगे। कुरैशी का बयान भारत के फैसले पर आधारित होगा। इसके कुछ घंटों बाद भारत 'राइट ऑफ रिप्लाई' का प्रयोग कर इस मसले पर जवाब देगा। जबकि भारत के प्रतिनिधिदल की अगुवाई विदेश मंत्रालय के सचिव कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!