श्रीनगर, 12 जनवरी (वीएनआई)| भारत और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में एलओसी पर आज भारी गोलीबारी हुई और मोर्टार भी दागे गए।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 2003 में उड़ी सेक्टर में कमलकोटे क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। अधिकारी ने बताया, "उन्होंने स्वचालित एवं छोटे हथियारों व मोर्टार से भारतीय चौकियों पर निशाना साधा। हमारे जवान बड़ी मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ओर से किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!