वाशिंगटन,२ सितंबर (सुनील जैन/ वीएनआई)अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बायडन ने ्क्षमा वाणी पर्व पर सभी जैन धर्मावलंबियों से क्षमाभाव व्यक्त किया उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पर्युषण व दसलक्षण पर्व पर शुभकामनाएँ देते हुए सभी जैन धर्मावलंबियों से क्षमाभाव व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा " ईश्वर हम सब के जीवन में शांति और सौहार्द लायें. मिच्छामि -
दुक्कडम् ..क्षमावाणी"
इस से पूर्व बायडन ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अमरीका,भारत और दुनिया भर में रहने वाले हिंदूओं को शुभकामनायें देते हुए कहा था कि उन के सभी विघ्न दूर हो, बाधाओं को वे पार करें तथा एक नयी रोशन राह उन्हें मिलें.
निश्चय ही व्यापार उद्द्योग जगत व प्रोफेशनल क्षेत्र में सफलता और प्रभाव के बाद अब अमरीकी राजनीति में भी भारतीय मूल ्के लोगों का प्रभाव तेजी से बढ रहा हैं, कमला की उम्मीदवारी उसी का सबूत हैं.
गौरतलब हैं कि आगामी तीन नंवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की कमला हेरिस उन की उपराष्ट्रपति की उम्मीदवार हैं.कमला हैरिस के प्रोफेसर पिता डोनल्ड हैरिस कैरेबियाई देश जमैका के मूल निवासी थे जो अमेरिका आकर बस गए जबकि कैंसर विशेषज्ञ उनकी माँ श्यामला गोपालन भारत के तमिलनाडु की हैं.बचपन में अक्सर वे अपनी बहिन माया के साथ तमिलनाडु स्थित ननिहाल आती रही हैं तथा अपने नाना के साथ की स्मृतियॉ अक्सर बताती हैं. दिलचस्प बात यह हैं कि कमला की वजह से अमरीकियों में " चिठी" तमिल शब्द इन दिनों खासा लोकप्रिय हो गया हैं. क़मला ने हाल ही में डेमोक्रटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए वहा मौजूद अपनी मौसी के लिये जब तमिल संबोधन " चिठी" ्कहा तो यह शब्द सभी की जबा्न पर चढ गया. लाखों अमरीकी इस शब्द का गूगल पर अर्थ तलाशने लगे , चिठी को ले कर हजारों वीडियों वायरल हो गये. ्प्रयवेक्षक इस पद के लियें कमला के चयन को भारतीय मूल को भी उन की उपलब्धियों के लियें भी सम्मान मान रहे है,जिस से न/न केवल अमरीका में बसे भारतीय मूल के लोगों में बल्कि भारत में भी हर्ष की लहर हैं.
देखें तो, कमला के चयन से इस बात की प्रबल संभावना है कि अगला अमेरिकी उप राष्ट्रपति भारतीय मूल का हो सकता हैं , यदि बायडन जीत गए तो कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनेंगी, ऐसा हुआ तो वह इस पद पर पहुँचने वाली पहली अश्वेत और और एशियाई मूल की पहली अमेरिकी होंगी, बायडन और कमला की जोड़ी को ट्रंप और पेंस की जोड़ी कड़ी टक्कर देती लग रही हैं. वी एन आई