नई दिल्ली, 18 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईसीएमआर ने कोरोना जांच के लिए नई गाइडलाइन जारी की।
एक जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दे रहा है। वहीँ आईसीएमआर ने कोरोना जांच की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन के अनुसार जिनकी जांच की जाएगी वो है, जो पिछले 14 दिनों के अंदर विदेश से यात्रा करके वापस आए हैं और उनमें कोरोना के लक्षण हैं। जो लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं और उनमें कोरोना के लक्षण हों। हेल्थ वर्कर्स या फ्रंट लाइन पर काम करने वाले लोग जिनमें कोरोना के लक्षण हों, उनकी जांच की जाएगी। तीव्र श्वसन संक्रमण से ग्रसित मरीजों की भी जांच की जाएगी।
इसके आलावा जो लोग किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों, उनकी जांच संपर्क में आने के 5 से 10 दिन के अंदर की जाएगी। कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट वाले इलाकों में जिनमें भी कोरोना के लक्षण दिखें, उनकी जांच की जाएगी। जो मरीज अस्पताल में भर्ती हों और उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हों। जो कहीं से लौट के आए हों और उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हों, उनकी भी जांच की जाएगी।गौरतलब है भारत में भी कोरोना के मामले 96 हजार के पार पहुंच चुके हैं। जिसको रोकने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है।
No comments found. Be a first comment here!