श्रीनगर, 04 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती के बाद सीमापार से घुस पैठ की कोशिश कर रहे 5-7 आंतकियों को सेना ने मार गिराया है। वहीं इसी बीच जैश-ए मोहम्मद के 4 से 5 आतंकवादी सीमा पार कर कश्मीर में दाखिल हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार सीमा पर जारी तनाव के बीच जैश के आतंकी भारत में घुसने में कामियाब हो गए हैं। आतंकियों के सीमा में दाखिल होने की खबर मिलते ही सुरक्षाबल को अलर्ट कर दिया गया है। सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। गौरतलब है कि सूत्रों के अनुसारपिछले कई दिनों से सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!