नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि लोगों की जरूरी सामानों की किल्लत न हो।
केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश जारी किया है कि जरूरी सामानों-दवाईयों की किल्लत नहीं हो। जरूरी सामान की सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है। लोगों को लॉकडाउन में सामान की दिक्कत न हो, इसके लिए राज्य सरकार को आवश्यक सामान एक्ट 1955 का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। गौरतलब है लॉकडाउन के 15 दिनों के बाद देश के कुछ हिस्सों से कालाबाजारी, जरूरी सामानों की किल्लत और ओवर प्राइसिंग की शिकायतें आ रही है।
No comments found. Be a first comment here!