नई दिल्ली 01 मई (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और अन्य लोगों को गृह मंत्रालय नें आज एक बड़ी राहत देते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की इजाजत दी है।
गृह मंत्रालय की ओर से आज जारी आदेश में कहा गया है, विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को अब स्पेशल ट्रेनों से घर भेजा जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय संबंधित राज्यों से बातचीत करेगा। वहीं रेल मंत्रालय इसके लिए नोडल अफसर की नियुक्ति करेगा। यह नोडल अफसर लोगों की आवाजाही को लेकर राज्य सरकारों से संपर्क में रहेंगे। रेल मंत्रालय टिकट की बिक्री और ट्रेनों, प्लेटफॉर्म व स्टेशनों के सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना वायरस से बचने के अन्य सुरक्षा उपाय के लिए गाइडलाइंस जारी करेगा। गौरतलब है इस संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य मंत्रालयों के साथ बैठक की थी। जिसमे फंसे हुए लोगों को घर तक पहुंचाने की समस्या का हल निकालने को लेकर चर्चा हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!