कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में आज 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

By Shobhna Jain | Posted on 27th May 2023 | राजनीति
altimg

बेंगलुरु, 27 मई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस नई सरकार बनने बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और 8 अन्य मंत्रियों के शपथ लेने के एक हफ्ते बाद आज 24 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली हैं। 

राजभवन में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत में कांग्रेस नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगौड़ा ने कर्नाटक के मंत्री पद की शपथ ली। इनके बाद कांग्रेस नेता एन चालुवरायस्वामी, के वेंकटेशटेके, डॉ एचसी महादेवप्पा ईश्वर कंड्रे ने भी मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके आलावा एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन. चेलुवारायस्वामी, के. वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर कंड्रे, क्याथासंद्रा एन. राजन्ना, दिनेश गुंडू राव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, पाटिल मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष एस लाड, एनएस बोसेराजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉ. एमसी सुधाकर, बी नागेंद्र, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगदगी शिवराज संगप्पा और शरणप्रकाश रुद्रप्पा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। गौरतलब है कि 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान हुए थे। 13 मई को आए नतीजे में कांग्रेस ने एतिहासिक जीत हासिल की।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

ट्रेनिंग
Posted on 27th Jul 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india