नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज फिक्की की 93वीं वार्षिक बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत ने जैसे स्थितियों को संभाला उससे पूरी दुनिया चकित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की 93वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान कहा, कोरोना काल में इतने उतार चढ़ाव पूरी दुनिया ने देखे हैं लेकिन जितनी तेजी से हालात बिगड़े, उतनी ही तेजी से सुधर भी रहे हैं। आज दिसंबर आते-आते स्थिति बहुत बदली हुई नजर आ रही है। हमारे पास जवाब भी है और रोडमैप भी है। आज अर्थव्यवस्था के जो इंडिकेटर हैं वो उत्साह बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा, कोरोना संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और भी दृढ़ किया है। इसका काफी बड़ा श्रेय भारत के उद्योग जगत को, युवाओं को और किसानों को जाता है। भारत ने जिस तरह बीते कुछ महीनों में एकजुट होकर काम किया, नीतियां बनाई, निर्णय लिए हैं, स्थितियों को संभाला है। उसने पूरी दुनिया को चकित कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, बीते 6 साल से दुनिया ने भारत पर जो विश्वास बनाए रखा है वह हाल ही के महीनों में अधिक मजबूत हुआ है। चाहे एफडीआई हो या फिर एफपीआई, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है और ऐसा अब भी जारी है। अतीत की नीतियों ने कई क्षेत्रों में अक्षमता को बढ़ावा दिया और नए प्रयोग बंद कर दिए थे। लेकिन आत्मनिर्भर भारत अभियान ने हर क्षेत्र में दक्षता को बढ़ावा दिया है। गौरतलब है इस बैठक का आयोजन 11, 12 और 14 दिसंबर को हो रहा है। जिसकी थीम 'प्रेरित भारत' है। वहीं इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा अन्य कई मंत्री, अधिकारी, उद्योग जगत से जुड़े लोग, राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और अन्य प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए हैं।