नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार को जिस जिस भी एरिया में कोरोना संक्रमण का खतरा हो, उसे वो लॉकडाउन कर दे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के डीजी बलराम भार्गव और स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज साझा प्रेस वार्ता में कोरोना पर देश के ताजा हालात हाला की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना की उच्च स्तर पर मॉनिटर किया जा रहा है। अब जैसे-जैसे स्थिति बदलती रही उसी तरह एक्शन बदला है। संक्रमण के चैन को तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है।
वहीँ भार्गव ने बताया कि हम अब तक 16 से 17 हजार परीक्षण कर चुके हैं। टेस्ट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे पास देश में एक सप्ताह में 50 से 70 हजार परीक्षण करने की क्षमता है। 111 सरकारी लैब हैं और प्रावइवेट लैब भी तैयार की की जा रही हैं। उन्होंने कहा, भारत सरकार के सभी विभाग और मंत्रालय लगे हुए हैं। वायरस का टेस्ट 2 दिन से लेकर 14 दिन में कभी भी पॉजिटिव हो सकते हैं. जितने संक्रमित होते हैं उसने से 5 प्रतिशत को ही अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है।
No comments found. Be a first comment here!