नई दिल्ली, 02 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए बैंकॉक रवाना हो गए हैं।
बैंकॉक के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी तीन अहम सम्मेलनों में शिरकत करेंगे। पहले वह 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपनी सरकार की लुक ईस्ट नीति के तहत पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। एशियाई देशों के क्षेत्रीय सहयोग पर जोर देने के लिए आरसीईपी सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री शामिल होंगे। इस सम्मेलन के दौरान वह विभिन्न देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी जिस आरसीईपी यानी रीजनल क्रॉम्प्रहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप सम्मेलन में शामिल होंगे, उसका मकसद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री मोदी इन सम्मेलनों से अलग थाइलैंड में बसे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करने वाले हैं। आज शाम छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाइलैंड में रह रहे भारतीयों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, आज भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे भारतीयों के बीच में जाउंगा और यह हमेशा से एक ऐसा मौका रहा है जिसका मैं हर बार इंतजार करता हूं। थाइलैंड के विकास में भारतीयों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!