लंदन, 25 दिसम्बर (वीएनआई)| बॉक्सिंग डे (26 दिसम्बर) से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने चोटिल क्रेग ओवरटन के स्थान पर सरे के टॉम कुरैन को टीम में जगह दी है।
ओवरटन की पसलियों में चोट है जिसके कारण वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ईसीबी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने इस बात की पुष्टि की है कि सरे के तेज गेंदबाज टॉम कुरैन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। वह वाका मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पसलियों में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर गए क्रेग ओवरटन का स्थान लेंगे। 22 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं। इंग्लैंड पहले ही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 0-3 से गंवा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!