नई दिल्ली, 24 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन में आज जारी प्रदर्शन के बीच मौजपुर और जाफराबाद में समर्थक और विरोधी आमने सामने हैं। जिसमे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। भारी पत्थरबाजी के बीच भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ रही है। वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत के बाद शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा के जख्मी होने की खबर हैं। इसके अलावा वजीराबाद रोड पर प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को फूंक डाला है, इससे पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा है। वहीं, करावल नगर रोड स्थित शेरपुर चौक पर देर रात हिंसा में आगजनी के बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!