गुना, 16 जुलाई, (वीएनआई) मध्यप्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना इलाके के जगनपुर चक गांव में पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्रवाई के मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए गुना के कलेक्टर और एसपी को भी तुरंत हटाए जाने का आदेश दिया है।
गौरतलब है जगनपुर चक की एक जमीन पर राजू नाम का किसान बटाई पर खेती करता है। वो यहीं पर झोपड़ी बनाकर पत्नी सावित्री व 6 बच्चों के साथ रहता है। यह जमीन मॉडल कॉलेज के लिए चयनित हो गई। ऐसे में एसडीएम शिवानी रायकवार के निर्देश पर नायब तहसीलदार निर्मल राठौर के नेतृत्व में पटवारियों, आरआई अमले के साथ जमीन को खाली कराने पहुंचे थे। राजू और सावित्री ने टीम से यह गुहार लगाते हुए कार्रवाई का विरोध किया कि उनकी फसल की कटाई के बाद अतिक्रमण हटा लिया जाए। लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और फसल पर जेसीबी चला दी। पुलिस ने एक किसान दंपति के साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। पुलिस की बर्बरता से परेशान होकर इस दंपति ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी।
No comments found. Be a first comment here!