नई दिल्ली, 02 सितंबर, (वीएनआई) कश्मीर के वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का बीते बुधवार शाम 92 वर्ष की आयु निधन हो जाने के बाद पुलिस ने कश्मीर में इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं गिलानी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने प्रदेश के हालात को देखते हुए घाटी में कई पाबंदियों का ऐलान किया है जिसमे इंटरनेट सेवा को बंद किए जाने का भी फैसला लिया गया है। वहीं इंटरनेट सेवा को बंद किए जाने के साथ ही गिलानी के घर के बाद सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है। हुर्रियत के कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी नजरबंद किया गया है। मुख्तार अहमद रजा को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है सैयद अली शाह गिलानी सोपोर विधानसभा से 1972, 1977, 1987 में तीन बार चुने गए थे। वह घाटी में बड़े अलगाववादी नेता थे, वह लंबे समय से बीमारी से जूझरहे थे। उन्होंने पिछले साल हुर्रियत और राजनीति से भी संन्यास ले लिया था। इससे पहले मार्च 2018 को भी गिलानी को दिल का दौरा पड़ा था।
No comments found. Be a first comment here!