पणजी, 11 जून (वीएनआई)| गोवा में 186 पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है। इस दौरान 7.49 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन ने 97 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया है।
राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष डयूटी पर तैनात अधिकारी दुर्गा प्रसाद के मुताबिक, नतीजों की घोषणा 13 जून को की जाएगी। प्रसाद ने बताया, "कुल मिलकार, 1450 वार्डो में 5,297 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गोवा में पंचायत चुनाव पार्टी स्तर पर नहीं होते, हालांकि निर्दलीय नेता और विभिन्न दलों ने अनौपचारिक रूप से उम्मीदवार समितियों का समर्थन किया है।