नई दिल्ली, 23 सितम्बर, (वीएनआई) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तब तक संभव नहीं है, जब तक कि वे आतंकवाद के खिलाफ कुछ करके नहीं दिखाते।
जनरल रावत ने पाकिस्तान के साथ वार्ता कैंसिल होने के बाद इसे बिल्कुल सही ठहराया है। रावत ने कहा कि टॉक और टेररिज्म दोनों एक साथ संभव नहीं नहीं है। गौरतलब है पाकिस्तान ने भारत को बातचीत का न्योता दिया था, लेकिन सीमा पर हाल ही में हुई जवान की निर्ममता से हत्या के बाद न्यूयॉर्क में होने वाली वार्ता को कैंसिल करना पड़ा।
जनरल रावत ने कहा, हमने बिल्कुल स्पष्ट मैसेज दिया पाकिस्तान कुछ ऐसी हरकत करके दिखाए, जिसे हमें महसूस हो कि टेररिज्म को आप बढ़ावा नहीं दे रहे हैं। आप खुद बोलते रहते हो कि अपनी सरहद को हम किसी भी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ दूसरे देश के इलाके में हम होने नहीं देंगे। लेकिन हम तो देख रहे हैं कि आतंकी गतिविधियां हो रही है और आतंकवादी सरहद पार से आ रहे हैं। जनरल रावत ने कहा कि इस माहौल में बात नहीं की जा सकती है। रावत के अनुसार, सरकार ने पाकिस्तान के साथ जो बातचीत को रद्द करने का फैसला लिया है वह सही है, क्योंकि आतंकवाद और शांति पर वार्ता दोनों एक साथ तो संभव नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!