बीना बारहा, मध्यप्रदेश,18 अगस्त (अनुपमा जैन,वीएनआई) तपस्वी दार्शनिक जैन आचार्य विद्यासागर ने सल्लेखना को चरम तप साधना बताते हुए कहा है कि अगर इस के बारे मे पूरा अध्ययन किया जाये, इसे समझा जाये, तो इसके बारे मे भ्रातियो का समाधान हो सकेगा.जरूरत इस बात की है कि मन वचन और काया की अहिंसा के सिद्धांत मे विश्वास करने वाला जैन समाज सल्लेखना के बारे मे सही अवधारणा समाज मे पहुंचाये, कोई वजह नही है समाज इसकी सही अवधारणा को समझेगा.
यहा श्रधालुओ की विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि दरअसल सल्लेखना ग्रहण करना मंदिर निर्माण के बाद कलशारोहण जैसा है. सल्लेखना लेने वाले भावुक नहीं होते है। प्रीति, संतोष, धैर्य, धीरज के साथ निडरता पूर्वक संलेखना ग्रहण करते है| जिस प्रकार मंदिर निर्माण हो जाने पर कलशा रोहण होता है बस वही कलशारोहण ही संलेखना है .उन्होने कहा कि शास्त्रो मे भी संतो ने कहा है 'सभी को संलेखना प्राप्त हो '.उन्होने कहा सल्लेखना साधना है, तप है इसे मृत्यु वरण नही कहा जा सकता है बिनोबा भावे ने जैन धर्म के सिद्धांतो को समझा और संलेखना को समझा जब वे संलेखना कर रहे तो उस समय ततकालीन प्रधान मंत्री श्रीमति इंद्रा गांधी ने विनोवा भावे से कहा आप भोजन ग्रहण
कर लीजिये अभी हम सब को आपकी बहुत आवश्यता है हमें महत्वपूर्ण बिंदूओं पर आपसे चर्चा करना है। तब विनोवा भावे ने कहा मैं और ्परमात्मा के बीच में किसी और कोई की आवश्यकता नही यह जड तत्व जा रहा है,इसे जाने दों। सल्लेखना का यही तत्व, सार है. उल्लेखनीय है कि हाल ही मे सल्लेखना,संथारा प्रथा पर रोक लगाए जाने के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को लेकर जैन समाज मे भारी असंतोष है उन्होने इसे अपनी धर्मिक रीतियो मे हस्तक्षेप् माना है.वी एन आई