नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के घर के बाहर आज सुबह दिल्ली में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली पुलिस इस मामले में इन 4 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर स्पेशल डायरेक्टर द्वारा घूस लेने के आरोप के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि ये कौन लोग हैं और क्यों घर के बाहर खड़े थे। वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस का आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है।
गौरतलब है कि सीबीआई में दो सीनियर अफसरों के बीच विवाद काफी बढ़ चुका है और ये मामला अब कोर्ट जा चुका है। सीबीआई ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घूस लेने के आरोप में केस दर्ज किया तो वहीं, अस्थाना ने भी सीबीआई चीफ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। फिलहाल दोनों अफसरों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!