नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) लम्बे समय से अस्पताल में भर्ती भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति में आज थोड़ा सुधार देखने को मिला है।
दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की ओर से आज मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किडनी इन्फेक्शन में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। वह गहरे कोमा में हैं और अब भी वेंटिलेटर पर हैं। वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं।
गौरतलब है 10 अगस्त को क्रिटिकल ब्रेन सर्जरी के बाद प्रणब मुखर्जी गहरी कोमा की स्थिति में हैं। उन्हें 10 अगस्त को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सर्जरी के बाद उन्हें ब्रेन में क्लॉट निकाला गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वहीं अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे।
No comments found. Be a first comment here!