नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ती तेल की कीमतों में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है।
कीमते बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल पेट्रोल 83.40 रुपेय प्रति लीटर और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये लीटर और डीजल 79.23 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी तेल की कीमतों में बढो़तरी दर्ज की गई थी। दिल्ली में जहाँ पेट्रोल 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 83.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.42 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं मुंबई में पेट्रोल 22 पैसे चढ़ने के बाद 90.57 रुपये और डीजल 19 पैसे चढ़कर 79.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑइल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से अगस्त महीने से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!