नई दिल्ली, 20 दिसंबर (वीएनआई)| भारत के विदेश सचिव एस.जयशंकर रोहिंग्या संकट के बीच सुरक्षा सहयोग के मामलों पर चर्चा करने के लिए आज म्यांमार पहुंच गए। वह इस दौरान म्यांमार के सुरक्षाबलों के कमांडर इन चीफ मिन आंग हलेंग के साथ बैठक करेंगे।
म्यांमार में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि वह हलेंग के साथ मुलाकात के बाद स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से भी मुलाकात करेंगे। म्यांमार में हिंसा की वजह से 650,000 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों के पड़ोसी देश बांग्लादेश भाग खड़े हो जाने के बाद जयशंकर का म्यांमार दौरा बहुत महत्वपूर्ण है।रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार में नागरिकता नहीं दी गई है और इन्हें बांग्लादेश में शरणार्थी का दर्जा दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!