पेइचिंग, 11 अगस्त, (वीएनआई) आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर आज पेइचिंग पहुंचे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यात्रा के दौरान इस साल चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे के इंतजाम को अंतिम रूप देने सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर उसे दो केंद्रशासित क्षेत्रों में बांट दिया है। जिसपर चीन ने अपनी संप्रभुता का उल्लंघन करार देते हुए आपत्ति जाहिर की थी, जिसे भारत ने खारिज किया था। गौरतलब है दो दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी पेइचिंग पहुंचे थे। हालांकि, जयशंकर का दौरा पहले से तय था।
No comments found. Be a first comment here!