नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद आज विदेश मंत्रालय ने चीन दो टूक जवाब देते हुए कहा कि गलवाल घाटी भारत का हिस्सा है और चीन के दावे को हम कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गालवान घाटी में हुई घटनाओं पर चीनी प्रवक्ता के बयान पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा गालवान घाटी क्षेत्र के संबंध में स्थिति ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट हो गई है। चीन की ओर से प्रयास अब वास्तविक नियंत्रण रेखा के संबंध में अतिरंजित और अस्थिर दावों को स्वीकार करने के प्रयास नहीं हैं। वे चीन के स्वयं के अनुरूप नहीं हैं ।
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि मई 2020 से ही चीन भारत की सामान्य पट्रोलिंग प्रक्रिया को बाधित कर रहा है। इसकी वजह से तनातनी बढ़ी, जिसके बाद ग्राउंड कमांडर्स के बीच बातचीत हुई। हम इस तर्क को खारिज करते हैं कि भारत एकपक्षीय तरीके से यथास्थिति बदलने की कोशिश कर रहा है। भारतीय सैनिकों को भारत-चीन की सीमा गलवान वैली समेत सभी सेक्टर्स में एलएसी की वास्तविक स्थिति की पूरी जानकारी है। भारतीय सैनिकों ने एलएसी के पार जाकर कभी कोई कार्रवाई नहीं की है।
No comments found. Be a first comment here!