नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) उत्तर भारत में लगातार जारी सर्दी के तांडव का असर राजधानी दिल्ली में बुरी तरह से पड़ा है और इसके कारण दिल्ली में एक बार फिर से पारा लुढ़का है। वहीं घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाले 22 ट्रेनें लेट चल रही हैं।
गौरतलब है पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई है, जिसका असर राजधानी दिल्ली में बुरी तरह से पड़ा है और इसके कारण दिल्ली में एक बार फिर से पारा लुढ़का है, आज दिल्ली में सुबह का तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, इस दौरान शीतलहर और कोहरे का प्रकोप भी जारी है।
दिल्ली आने वाले 22 ट्रेनें घने कोहरे की वजह से अपने निर्धारित टाइम से लेट चल रही हैं। कोहरे का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है, विस्तारा एयरलाइंस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोहरे के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है,
No comments found. Be a first comment here!