नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि।' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजीव गांधी पर कई आरोप लगाए गए थे। उन्होंनेबिना नाम लिए हुए कहा था, 'मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में खत्म हुआ था। वहीं मोदी के इस बयान पर जमकर बवाल मचा था। गौरतलब है यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीर भूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments found. Be a first comment here!