नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) गुजरात में आने वाले चक्रवाती तूफान 'वायु' ने अब अपनी चाल बदल ली है, वो अब गुजरात के तट से नहीं टकराएगा बल्कि ये गुजरात तट को छूकर निकल जाएगा।
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा कि कि वायु की चाल और दिशा में परिवर्तन हुआ है, अब यह चक्रवात वेरावल, पोरबंदर, द्वारका के पास से गुजरेगा जिससे इन इलाकों में भारी आंधी और बारिश होगी, वैसे इस तूफान से जान एवं माल के नुकसान की आशंका को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। गौरतलब है तूफान से लोगों को बचाने लिए करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जबकि एनडीआरएफ, पुलिस, सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!