बेरूत, 6 मई (वीएनआई)| लेबनान में आज लगभग एक दशक बाद पहली बार संसदीय चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं।
बीबीसी के मुताबिक, चार साल के कार्यकाल के लिए देश में आखिरी बार चुनाव 2009 में हुए थे। लेकिन, संसद ने पड़ोसी देश सीरिया में अस्थिरता के कारण और देश में चुनाव कानूनों में सुधार करने के लिए दो बार अपना कार्यकाल बढ़ा दिया था। देश में सभी 128 सीटों पर शाम सात बजे तक मतदान होगा। चुनाव के आधिकारिक नतीजे सोमवार या मंगलवार तक आने की उम्मीद नहीं है लेकिन विश्लेषकों का अनुमान है कि इस संबंध में शुरुआती जानकारी रविवार रात तक मिल जाएगी। हजारों की संख्या में विदेश में रह रहे लेबनान के नागरिक इस सप्ताह की शुरुआत में ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुक हैं।
बीबीसी के मुताबिक, यह बदलाव नई चुनाव प्रणाली की वजह से है। संसद में सीटों की संख्या ईसाइयों और मुसलमानों के बीच बंटी हुई है और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसद के मौजूदा स्पीकर को इन सभी धार्मिक पृष्ठभूमियों से होना जरूरी है। यूरोपीय संघ का कहना है कि उन्होंने लेबनान के सभी जिलों में चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की है।
No comments found. Be a first comment here!