नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए 'कोरोनिल' दवा से साब ठीक करने का दावा करने वाले योग गुरू बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और चार अन्य लोगों के खिलाफ जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एक जानकारी के अनुसार एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद की दवा कोरोनिल को कोरोना वायरस की दवा के रूप में प्रचारित कर देश को लोगों को गुमराह किया है। गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने बीते मंगलवार को ही कोरोनिल को कोरोना वायरस के इलाज की दवा बताते हुए लॉन्च किया था। इसके बाद से ही इस दवा और बाबा रामदेव को लेकर विवाद बना हुआ है। वहीं आयुष मंत्रालय
ने भी इसके प्रचार पर रोक लगा दी है।