नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) संसद के जारी मानसून के दौरान राज्यसभा में आज विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन (यूएपीए) बिल 2019 पास हो गया है। बिल के पक्ष में 147 और विरोध में 42 वोट पड़े।
राज्यसभा में गुरुवार और शुक्रवार को बिल पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी मिली। लोकसभा बिल को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। वहीं बिल को लेेकर कांग्रेस और दूसरे विपक्षी सदस्यों ने कई सवाल उठाए। जिस पर गृहमंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस बिल का मसकद किसी को निशाना बनाना नहीं है, जैसा कि कुछ सदस्यों ने सवाल उठाए हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि आतंकी बताए गए व्यक्ति के पास अपील का पूरा अधिकार होगा, यह अंतिम ठप्पा नहीं होगा। चार चरणों में उसकी जांच होगी, किसी के मानव अधिकारों का हनन नहीं किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!