नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था के बीच वित्तमंत्री ने एलटीसी नकद वाउचर योजना और विशेष त्योहार अग्रिम योजना का ऐलान किया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसे में कंज्यूमर डिमांड को बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मांग को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव के दो भाग हैं, पहला 'एलटीसी कैश वाउचर स्कीम' और दूसरा 'स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम' है। एलटीसी कैश वाउचर के तहत सरकारी कर्मचारी यात्रा के लिए कैश क्लेम कर सकते हैं। एलटीसी कैश का इस्तेमाल 31 मार्च, 2021 से पूर्व सामानों की खरीद, यात्रा टिकट के तीन गुना के बराबर SVCS के लिए किया जा सकेगा। वहीं, वे एक बार लीव एक इन्कैशमेंट का लाभ भी उठा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, एलटीसी के बदले केंद्रीय कर्मचारियों को नकद भुगतान किया जाएगा। यह राशि टैक्स फ्री होगी। राज्य सरकारें और निजी क्षेत्र इसे लागू कर सकते हैं। इससे 28 हजार करोड़ की अतिरिक्त उपभोक्ता आय पैदा होगी।
गौरतलब है केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत सभी रैंक और श्रेणी के कर्मचारियों को 10,000 रुपए का कार्ड देगी। इसका इस्तेमाल 31 मार्च, 2021 तक किसी भी त्योहार के लिए किया जा सकेगा.
No comments found. Be a first comment here!