नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के एक आभासी शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर आज भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री जयशंकर के समूह के 15वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक द्वारा की जाएगी, विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि नेता अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे, जिसमें कोरोना वायरस महामारी और ईएएस भाग लेने वाले देशों के बीच सहयोग और तेजी से आर्थिक सुधार हासिल करने जैसे कई अहम मुद्दे शामिल होंगे। वहीं इस सम्मेलन में सभी 18 ईएएस देशों की भागीदारी होगी। जबकि 10 आसियान सदस्य देशों के अलावा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं।
गौरतलब है कि 2005 में अपनी स्थापना के बाद से ही पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन सुरक्षा और रक्षा से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख मंच बना हुआ है।