नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के घोषित राहत पैकेज पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह पांचवीं और अंतिम किश्त पेश की।
वित्तमंत्री ने अपने आखिरी इकनॉमिक पैकेज में 7 अहम क्षेत्रों पर ऐलान किए जिनमें मनरेगा, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी, बिजनेस एंड कोविड, कंपनी अधिनियम का डिक्रिमिनलाइजेशन, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, पीएसयू कंपनियों संबंधित कदम, राज्य सरकारें और संबंधित रिसोर्सेज शामिल हैं। उन्होंने मनरेगा के तहत अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रु आवंटित किए जाने का ऐलान किया। गौरतलब है कि बजट 2020 में मनरेगा योजना के लिए 61000 करोड़ रु आवंटित किए गए। ये 40000 करोड़ रुपये इससे अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!